उत्तराखंड राज्य में गर्मी बढ़ती ही जा रही है। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ने के कारण से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हाल ही में राजधानी देहरादून में गर्मी ने अपने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तो वहीं हरिद्वार में 10 जून बीते 42 सालों में सबसे अधिक गर्म दिन रहा। हरिद्वार का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 43.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हरिद्वार में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। अधिकतम तापमान में हर रोज वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को उत्तराखंड में कई स्थानों में रात को हुई हल्की बूंदाबादी ने कई दिनों से गर्मी से परेेशान लोगों को थोड़ी राहत दी। आज मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी कुछ से राहत मिल सकती है।