Thursday, October 10, 2024
उत्तराखंडवायरल न्यूज़

बॉबी कटारिया पर मुकदमा दर्ज, सड़क के बीच छलका रहा था जाम

सरेआम सड़क पर जाम छलकाने और दबंगई दिखाने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर उत्तराखण्ड पुलिस ने कसा शिकंजा…… कई धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा…. डीजीपी अशोक कुमार ने लिया संज्ञान और पुलिस को दिये सख्त कार्यवाई के आदेश…

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले बॉबी कटारिया एक नए विवाद में फंस गए हैं। इस बार बॉबी उत्तराखंड में सड़क पर जाम छलकाते हुए नजर आ रहा है। बॉबी कटारिया के सड़क पर शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर लगातार बयानबाजी भी शुरू हो गई है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो मसूरी रोड का है। बीच रोड में ट्रैफिक रोक कर शराब पीता हुआ और दबंगई दिखाते बॉबी कटारिया पर उत्तराखण्ड पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 290, 336, 342, और आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बॉबी कटारिया जाट कम्युनिटी से ताल्लुक रखता है और गुरुग्राम के बसई गांव का रहने वाले है। बॉबी कटारिया सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहता है जिसके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। और समय-समय पर शराब सिगरेट के साथ इसके वीडियो सोशल मीडिया पर दिखते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में नजर आया जब बॉबी कटारिया हवाई जहाज में सिगरेट पीते दिखाई दे रहा था। लेकिन इस बार देवभूमि की सड़क के बीचोंबीच जाम छलकाकर बॉबी कटारिया मुसीबत में आ गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस बॉबी कटारिया को किसी भी वक्त हिरासत में ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *