Tuesday, April 30, 2024
राष्ट्रीय

बायजू के फाउंडर रवींद्रन की बढ़ी मुश्किलें, कंपनी हाथ से निकलने का खतरा बरकरार

एड-टेक कंपनी बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ईडी ने इमिग्रेशन ब्यूरो से सीईओ के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की मांग की है, ताकि रवींद्रन बिना बताए देश छोड़कर बाहर ना जा सकें। बायजू कंपनी पर विदेशी मुद्रा उल्लंघन से जुड़े कई आरोप हैं।
आपको बता दें, आज कंपनी के निवेशकों के बीच एक हाई लेवल की मीटिंग होने वाली है। कुछ निवेशकों ने रवींद्रन को हटाने की मांग की है।
आपको बता दें, पिछले साल नवंबर में ईडी ने फेमा के कथित उल्लंघन को लेकर दायर एक शिकायत के आधार पर बायजू की पैरेंट कंपनी और सीईओ रवींद्रन को शो कॉज नोटिस जारी किया था। मामला करीब 9 हजार करोड़ रुपये से जुड़ा था। आरोप है कि रवींद्रन पिछले तीन सालों से ज्यादातर दिल्ली और दुबई के बीच यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान कंपनी को विदेशों से मिल रहे और कंपनी द्वारा विदेश में किए गए निवेश में गड़बड़ी हुई है। इससे पहले जांच के दौरान ईडी को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा भी बरामद हुआ था।
आज होने वाली बैठक में सबकी नजरें टिकी हैं, क्या बायजू को खड़ा करने वाले रवींद्रन बायूज से बाहर हो जाएंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *