बुलंदशहर में पटाखे बनाने दौरान घर में हुआ ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत
बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के नया गांव में बने एक मकान में पटाके बनाते वक्त ब्लास्ट हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया, जैसे वहां कोई मकान था ही नहीं।
मकान के मलबे में अन्य लोग दबे हुए बताए जा रहे हैं, जिन्हें निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है। शुरूआत में यह अफवाह थी कि मकान में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है। फिर बाद में पता चला कि मकान में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था।