विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख की घोषणा जल्द, कम हो सकती है चुनाव अवधि
चुनाव आयोग बहुत जल्द 2022 में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा कर सकता है। इसे लेकर आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे पहले चुनाव आयोग की टीम अगले सप्ताह से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के दौरे पर निकलेगी। चुनाव आयोग इन राज्यों का दौरा कर सुरक्षा व्यस्था समेत जरूरी तैयारियों का जायजा लेगा। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग 11 या 12 जनवरी को विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा कर सकता है। इस बार चुनाव की अवधि छोटी रहने का अनुमान जताया जा रहा है। साल 2017 में यानी पिछले विधानसभा चुनावों में चुनाव आचार संहिता की अवधि 64 दिनों की थी। यह भी बताया जा रहा है कि इस बार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। 2017 में भी यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। मणिपुर और पंजाब में दो चरणों में वोटिंग हो सकती है। जबकि उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में चुनाव होने का अनुमान है। आपको बता दें कि पांचों राज्यों में 2017 में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस दौरान चुनाव आयोग ने 6 जनवरी को चुनावों की घोषणा की थी। जबकि आठ मार्च को इन प्रदेशों में चुनाव खत्म हो गए थे। वहीं 11 मार्च को वोटों की गिनती हुई थी।