Sunday, September 8, 2024
उत्तर प्रदेशमनोरंजनराष्ट्रीय

मुम्बईया मज़दूरों के अग्निपथ को शहंशाह अमिताभ ने सहारा देकर निभाया दोस्ताना     

महानायक अमिताभ बच्चन ने महाराष्ट्र में फंसे प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मज़दूरों के लिए बड़ी पहल की है।उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए मुकद्दर से सिकंदर ने कई फ्लाइट्स का इंतजाम किया है। कई दिनों से बड़ी खामोशी से अमिताभ कोरोना प्रभावित इलाकों में जनता के लिए राहत सामग्री और ज़रूरी सामानों की मदद कर रहे हैं।

अभी अच्छी खबर ये है की बिग बी ने वाराणसी के 500 मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के तीन फ्लाइट बुक की हैं। सीनियर बच्चन के ऑफिस से खबर आ रही है कि पहली फ्लाइट बुधवार सुबह 180 मजदूरों को लेकर उड़ान भर चुकी है। बाकी दो फ्लाइट भी बुधवार को ही रवाना होंगी। हांलाकि अभी इस बारे में डिटेल्स नहीं बतायी गयी है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान जबसे दश में लॉक डाउन शुरू हुआ है तभी से मुंबई में अमिताभ अपने सहयोगियों के साथ जनता के लिए हर मुमकिन इमदाद कर रहे हैं। समाजसेवा के इस पूरे मिशन को बॉलीवुड डॉन की कंपनी एबी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव और उनकी टीम कर रही है।  ख़ास बात ये है कि अमिताभ बच्चन नहीं चाहते की उन के किये जा रहे कामों की कोई पब्लिसिटी हो लिहाज़ा ये सारा मिशन बेहद सादगी से चुपचाप किया जा रहा है।

उनके करीबियों का कहना है की कई दिनों से महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा देखकर  अमिताभ विचलित थे और फिर उन्होंने इनकी मदद के लिए आगे आने का फैसला लिया। इसके बाद ही अमिताभ ने वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट किराये पर ली और 180 प्रवासी मजदूरों को सुबह 6 बजे एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा हांलाकि पहले इन मजदूरों को ट्रेन से भेजने की योजना थी अब बताया जा रहै है कि जल्द ही अमिताभ पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु और अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के लिए भी एयर टिकट की व्यवस्था कराएंगे

अमिताभ ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया था। 29 मई को उन्होंने महीम दरगाह ट्रस्ट और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के साथ मिलकर 10 बसें हाजी अली से रवाना की थीं। इन बसों से यूपी के लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर और भदोई जैसे जिलों के लगभग 250 मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया था। बसों में मजदूरों के खाने-पीने से लेकर मेडिकल किट तक की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। अमिताभ बच्चन का ऑफिस पिछले दो महीने से लगातार राहत कार्य में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *