Shraddha Murder Case : दिल्ली के रोहिणी स्थित एफएसएल में आज फिर से श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ। सबसे पहला टेस्ट 22 नवंबर को हुआ था। इसके बाद 24 और 25 नवंबर को हुआ था। आफताब पूनावाला के आखिरी टेस्ट में बुखार की वजह से टेस्ट प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। ऐसे में दिल्ली पुलिस उसको लेकर रोहिणी में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी गयी । इसके साथ ही सोमवार को उसका बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट भी हो सकता है।