Monday, April 29, 2024
अंतरराष्ट्रीयराज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी की ऋषि सुनक से मुलाकात, ऋषि सुनक ने भारत के हक में लिया बड़ा फैसला

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में G-20 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात की। इसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी शामिल रहे। सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने के बाद  प्रधानमंत्री मोदी की उनसे यह पहली मुलाकात है। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के व्यवसायिक संबंधों को बढ़ाने, भारत की सुरक्षा सहयोग के दायरे को बढ़ाने और लोगों के बीच संबंधों को और भी मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की। इसके साथ ही पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक ने भारत के युवा पेशेवरों को हर साल ब्रिटेन में काम करने के लिए 3,000 वीजा देने की बात पर हरी झंडी दिखाई है। ब्रिटिश सरकार ने कहा कि भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला वीजा-राष्ट्रीय देश है।

बता दें कि ऋषि सुनक ने अक्टूबर में ही ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की थी। उन्होंने खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर आयोजित सत्र को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का भी जिक्र किया और कहा कि सभी को मिलकर युद्ध रोकने का रास्ता निकालना होगा। पीएम मोदी ने शांति बनाए रखने की बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *