Sunday, April 28, 2024
फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्रीराष्ट्रीयस्पेशल

दारा सिंह की पूण्यतिथि आज, पहलवानी के साथ एक्टिंग में भी थे माहिर

अपने जमाने के विश्व प्रसिद्ध पहलवान और कलाकार दारा सिंह की आज पुण्यतिथि है। दारा सिंह का पूरा नाम दारा सिंह रन्धावा का था। उनका जन्म 19 नवम्बर 1928 को अमृतसर (पंजाब) के गांव धरमूचक में हुआ था। मां श्रीमती बलवन्त कौर और पिता श्री सूरत सिंह रन्धावा के यहां हुआ था। दारा सिंह एक ऐसे पहलवान थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से यह साबित कर दिया की पहलावन ठान ले तो क्या नही कर सकता। बॉलीवुड में 53 इंच की छाती से फेमस दारा सिंह की आज पुण्यतिथि है।

आपको बता दें कि दारा सिंह ने 1959 में पूर्व विश्व चौम्पियन जार्ज गारडियान्का को पराजित करके कामनवेल्थ की विश्व चैम्पियनशिप जीती थी। 1968 में वे अमरीका के विश्व चौम्पियन लाऊ थेज को पराजित कर फ्रीस्टाइल कुश्ती के विश्व चैम्पियन बन गये। उन्होंने पचपन वर्ष की आयु तक पहलवानी की और पांच सौ मुकाबलों में किसी एक में भी पराजय का मुंह नहीं देखा। 1983 में उन्होंने अपने जीवन का अन्तिम मुकाबला जीतने के पश्चात कुश्ती से संन्यास ले लिया। आपको बता दें वर्ष 1987 में विश्व प्रशिद्ध टीवी धारावाहिक रामायण में हनुमान के अभिनय से अपार लोकप्रियता मिली। उन्होंने हनुमान का किरदार इतनी सरलता से निभाया मानो वो बचपन से अभिनय करते आ रहे हों।  आपको बता दें कि वे अगस्त 2003 से अगस्त 2009 तक राज्य सभा के सांसद रहे। 7 जुलाई 2012 को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल मुंबई में भर्ती कराया गया किन्तु पांच दिनों तक कोई लाभ न होता देख उन्हें उनके मुम्बई स्थित निवास पर वापस ले आया गया जहां उन्होंने 12 जुलाई 2012 को सुबह साढ़े सात बजे दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *