Tuesday, May 7, 2024
राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में बोरवेल में गिरे बच्चे का रेस्क्यू जारी, बच्चे तक पहुंचने में लगेंगे 6 घंटे

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बोरवेल में गिरे 10 साल के राहुल को बचाने के लिए 24 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है। बोरवेल के ठीक बगल में 50 फीट से ज्यादा की खुदाई हो चुकी है। पाइप के माध्यम से राहुल को ऑक्सीजन दी जा रही है। बोरवेल से राहुल की आवाज और उसकी हलचल पूरी तरह सुनाई और दिखाई दे रही है। बता दें कि राहुल शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आस-पास बोरवेल में गिरा था। जिसके बाद से वो वहीं फंसा हुआ है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है कोशिश यही है कि जल्द ही राहुल को सकुशल बाहर निकाल लिया जाए। मौके पर एनडीआरएफ का रेस्क्यू जारी है। यहां 65 फीट की खुदाई की जाएगी। इसके बाद टनल बनाने का काम शुरू किया जाए। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे को निकालने में अभी कम से कम से 6 से 7 घंटे का वक्त और लग सकता है। प्रशासन ने शुक्रवार शाम 5 बचे से ये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। जो अभी भी जारी है। इससे पहले प्रशासन ने रस्सी के सहारे बच्चे को निकालने का भी प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। रेस्क्यू टीम के लिये दिक्कत इसलिये ज्यादा है क्योंकि गड्ढे में केसिंग पाइप नहीं डला है। इस वजह से गड्ढे को दूर से खोदा जा रहा है, अगर पास से खुदाई होगी तो वाइब्रेशन से मिट्टी धसक सकती है और बच्चे को खतरा पहुंच सकता है। रेस्क्यू के लिये गुजरात से रोबोटिक्स स्पेशलिस्ट को भी बुलाया गया है। शाम तक रोबोटिक्स स्पेशलिस्ट पहुंच मौके पर पहुंच जाएगा। बताया जा रहा है कि इसी स्पेशलिस्ट के माध्यम से गुजरात में एक बच्चा के सफल रेस्क्यू किया गया था।
आपको बता दें कि पिहारिंद गांव का 10 वर्षीय राहुल साहू शुक्रवार दोपहर को घर के पीछे बनी बाड़ी पर खेल रहा था। इसी दौरान वो बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा। परिवार वाले काफी देर तक उसे गांव में यहां-वहां खोजते रहे बाद में राहुल के रोने की आवाज से पता चला कि वो बोरवेल में गिर गया। अब सबकी नजरें रेस्क्यू मिशन पर टिकी हुई हैं। बच्चें को बोरवेल के भीतर खाना और पानी दिया गया है। रेस्क्यू अभी भी जारी है और हर कोई राहुल की जान की सलामती की दुआ मांग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *