Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडराज्यस्पेशल

उत्तराखंड के गांव गांव तक पहुंचे सड़क, राज्‍य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

केंद्र व राज्य सरकार प्रदेश के भीतर राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के नेटवर्क को सशक्त करने में जुटी हैं, ऐसी के तहत अब गावों को भी सड़क से जोड़ने को लेकर कसरत चल रही है। दरअसल, राज्य में दिसंबर 2000 से चल रही प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत 1867 गांव को जोडऩे के लिए सड़कें स्वीकृत हुईं थी। इनमें से 1813 गांवों तक सड़क पहुंच चुकी है। जिनकी आबादी 150 से 200 तक के बीच रखी गयी थी। ताकि उन क्षेत्रों में पलायन थम सकें और रोजगार के लिए गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय ग्राम्य विकास मंत्री को हाल ही में पत्र भेजा है जिसमें प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत बाकी बचे हुए गांवों को सडक से जोडने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य ने अपनी परिस्थितियों से केंद्र को अवगत कराया है। उम्मीद है इस बारे में जल्द ही निर्णय किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *