Monday, April 29, 2024
आर्थिक जगतकोविड 19राजनीतिराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

राहतः आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल का दावा, देश में कोरोना के चौथी लहर की कोई आशंका नहीं

देश में कोरोना के मामले घटते-बढ़ते नजर आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 1247 नए मामले मिले हैं। हालांकि, रविवार की तुलना में सोमवार को 936 कम केस मिले हैं। लेकिन एक बार फिर से कोरोना के ग्राफ को देखते हुए देश को कोरोना की चौथी लहर का डर सताने लगा है। हालांकि आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने यह दावा किया है कि देश में चौथी लहर की आशंका नहीं है। राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में 928 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में देश के कई राज्यों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करना शुरू कर दिया है। उत्तरप्रदेश और नोयडा जैसे शहरों में मास्क लगाना बेहद जरुरी कर दिए गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस समय कोरोना के 1188 मरीज होम आइसोलेशन में भर्ती हैं। वही वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल के सूत्र मॉडल के अनुसार अभी तक देश में चौथी लहर की आशंका नहीं नजर आ रही है, इसलिए जनता को डरने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सावधानी बर्तनी जरुरी है। उनका कहना है कि वायरस के जो पुराने म्यूटेंट हैं, वही अपना असर दिखा रहे हैं। टीकाकरण होने से 90 प्रतिशत लोगों में इम्युनिटी विकसित हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *