Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में भर्तियां करने वाले लोक सेवा आयोग में ही खाली पड़े है 63 पद,  6 सालों में निकली सबसे कम भर्तियां

भर्तियां करने वाले राज्य लोक सेवा आयोग में ही आज  63 पद खाली पड़े हुए हैं ,और पिछले 6 सालों के आकड़ों में इस साल सबसे कम  भर्तियां निकली है। कुछ समय पहले ही कैबिनेट में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के हाथों में दी गयी थी। वहीं सरकारी नौकरियां देने वाले विभागों में ही 63 पद खाली पड़े हुए हैं। आज उत्तराखंड में स्थिति ऐसे है कि बेरोजगारी कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक तरफ उत्तराखंड में हो रहे तमाम भर्ती घोटाले हैं, वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में बेरोजगारी दर भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि उत्तराखंड युवाओं के भविष्य का क्या होगा। आयोग के विधानसभा पटल पर रखे गए वर्ष 2021-22 के वार्षिक प्रतिवेदन में यह बात सामने आयी है। आयोग में समूह-क, ख, ग और घ के कुल 199 पद सृजित हैं। इनके सापेक्ष यहां 136 अधिकारी, कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। राज्य लोक सेवा आयोग की मई 2001 से 31 मार्च 2022 तक बात करें तो 6925 पदों के लिए 14 लाख 45 हजार 143 आवेदन आए। इनमें से 6308 युवाओं का चयन नौकरी के लिए किया गया। पिछले छह सालों के आकड़ों को देखा जाए तो इस साल सबसे कम भर्तियां निकाली गई हैं और इस साल बेरोजगारी दर भी बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *