दिल्ली में कोरोना के 1359 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 25 हजार को पार कर गए हैं। गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 1359 नए मामले आए हैं। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 650 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 22 मौत की पुष्टि हुई है।
दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में 356 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं। वहीं राजधानी में इस बीमारी से पूर्णतः ठीक हो चुके लोगों की संख्या 9898 हो गई है। फिलहाल दिल्ली में 14456 कोरोना के एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
बीते सात-आठ दिनों से दिल्ली में कोरोना के हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा 1513 केस सामने आए थे। कल के मुकाबले भले ही आज कम मामले सामने आए हैं, लेकिन एक दिन में मिले कोरोना मरीजों की लिस्ट में यह आंकड़ा दूसरे नंबर पर है।