रुद्रप्रयाग के पांडवशेरा ट्रैक पर सात ट्रैकरों का दल लापता, एसडीआरएफ का रेस्क्यू आपरेशन जारी । लेकिन खराब मौसम बन रहा चुनौती । रुद्रप्रयाग के मध्यमेश्वर-पांडवशेरा ट्रैक पर सात ट्रैकर के फंसने की सूचना है, जिसमें तीन पत्रकार व चार स्थानीय लोग बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर (एसडीआरएफ) की सर्च एवं रेस्क्यू टीम ने देहरादून से हेलीकाप्टर से उड़ान भरी। लेकिन, घना कोहरा होने के कारण हेलीकाप्टर पांडवशेरा नहीं जा सका। टीम वापस अगस्त्यमुनि आ गई है, वहीं रविवार सुबह फिर से टीम इस घाटी के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होगी। रुद्रप्रयाग जिला कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि सात ट्रैकर्स पांडवशेरा ट्रैक पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हो गए है। जिनके पास भोजन व पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिन्हें मदद की आवश्यकता है। वहीं एसडीआरएफ की हाई एल्टीट्यूट रेस्क्यू टीम त्वरित जरूरी रेस्क्यू उपकरणों व सेटेलाइट फोन के साथ सहस्त्रधारा हेलीपैड से चापर के जरिये पांडवशेरा ट्रैक के लिए रवाना हुई। टीम ने पांडवशेरा रूट पर सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। लेकिन, मौसम खराब होने व मध्यमेश्वर घाटी में घने बादल छाए होने से रेस्क्यू टीम का हेलीकाप्टर वापस लौट आया। टीम फिलहाल अगस्त्यमुनि में है। जो सुबह फिर से पांडवशेरा के लिए रवाना हुई। बता दें कि मध्यमेश्वर से पांडव शेरा 24 किमी दूर है। यह ट्रैक रूट दो स्थानों को जाता है, पहला पनपतिया से होकर पांडुकेश्वर होते हुए बदरीनाथ पहुंचता है, जबकि दूसरा पांडवशेरा से रुद्रनाथ पहुंचता है। अभी इन ट्रैकर की लोकेशन मध्यमेश्वर से 24 किमी दूर पांडवशेरा के आसपास बताई जा रही है। फिल्हाल रेस्क्यू आपरेशन जारी है। देखना होगा कि क्या रेस्क्यू टीम को सफलता मिलती है या नहीं