पूछताछ के लिये ईडी दफ्तर पहुंची लक्ष्मी राणा, हरक सिंह रावत ने मांगा समय
ईडी के नोटिस पर कॉर्बेट नेशनल पार्क के कथित घोटाले से जुड़े आरोपियों से पूछताछ जारी है। बीते दिन ईडी ने आईएफएस सुशांत पटनायक से घंटों पूछताछ की थी, इसके बाद आज रूद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी राणा से पूछताछ की गई है। लक्ष्मी राणा आज देहरादून स्थित ईडी के दफ्तर पहुंची। जहां उनसे ईडी ने पूछताछ की है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को भी ईडी ने इस मामले में नोटिस जारी किया था और उन्हें आज ही ईडी दफ्तर पहुंचने को कहा गया था, लेकिन हरक सिंह रावत ने ईडी को मेल कर एक महीने के वक्त मांगा है।