Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में बैकलाॅग बढ़ा रहा मौत का आंकड़ा, अस्पतालों के पुराने मामले...

उत्तराखण्ड में बैकलाॅग बढ़ा रहा मौत का आंकड़ा, अस्पतालों के पुराने मामले भी जुड़े

देहरादून-उत्तराखण्ड में सरकार की सख्ती के बाद कई अस्पताल एक साथ पिछली मौतों का रिकार्ड राज्य नियंत्रण कक्ष को भेज रहे हैं। ये वो अस्पताल हैं जो अभी तक मौत की जानकारी छिपाए बैठे थे। उत्तराखंड में कोराना से हुई मौत के मौजूदा आंकड़ों में इन अस्पतालों का बैकलॉग भी जड़ रहा है। जिसके चलते मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

राज्य में ऐसे कई अस्पताल थे जो कुछ दिनों से अपने अस्पताल में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा छिपाए बैठे थे। शासन ने ऐसे अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी तो अब ये अस्पताल कई दिन का रिकॉर्ड एक साथ राज्य नियंत्रण कक्ष को भेज रहे हैं। स्थिति यह है कि पिछले कई से मौत के कुल आंकड़ों में यह बैकलॉग भी जुड़ता जा रहा है। इस कारण मरने वालों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को भी 116 मौत दर्ज की गई हैं। इनमें 46 मौते ऐसी हैं जो 19 अप्रैल से 16 मई के बीच की हैं। इनमें 24 मौत रूड़की के सेना अस्पताल में हुईं। 19 बीएचईएल अस्पताल हरिद्वार, दो मौत सीएमआइ अस्पताल और एक हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में हुई है।

पिछले पांच दिन में उत्तराखंड में 789 मौत दर्ज की गई हैं। जिनमें 40 फीसद यानी 314 मौत बैकलॉग के तौर पर जोड़ी गई हैं। राज्य में मरने वालों की संख्या अब 5600 पहुंच गई है। इस आंकड़े की वजह से राज्य में कोरोना मृत्यु दर बढ़कर 1.82 फीसद हो गई है। इधर उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर भी कुछ हल्की पड़ती दिखाई दे रही है। पिछले 96 घंटों की बात करें तो नए मामलों की तुलना में अधिक संख्या में मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 3626 नए मामले आए। जबकि दो गुना से ज्यादा 8731 मरीज ठीक हुए हैं।

जिसके बाद रिकवरी दर बढ़कर 75.84 फीसद पर पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामले भी अब 63373 रह गए हैं। अभी तक प्रदेश में कोरोना के तीन लाख सात हजार 566 मामले आए हैं। जिनमें दो लाख 33 हजार 266 स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 42436 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 38810 रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमण दर 8.54 फीसद रही है। छह जिलों में संक्रमण दर दस फीसद से नीचे है। ऊधमसिंह नगर में संक्रमण दर पांच फीसद से भी कम रही है। नौ पहाड़ी जिलों की बात करें तो इनमें से आठ जिलों में संक्रमण दर 15 फीसद से कम है। जबकि कुछ समय पहले यहां संक्रमण दर 20 फीसद से ज्यादा थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

उत्तराखंड में बनेगा वन्यजीव अपराध नियंत्रण प्रकोष्ठ, सीएम धामी की घोषणा

उत्तराखंड में बढ़ती वन्यजीवों की संख्या के साथ इनसे जुड़े अपराधों की सख्यां भी बढ़ रही है। प्रदेश में ऐसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश...

मुजफ्फरनगर पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार को रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। सीएम धामी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में...

ज्योलिंगकांग और लापथल टनल की पीएम दे सकते हैं सौगात, पिथौरागढ़ दौरे पर आ रहे हैं प्रधानमंत्री

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन रहेंगे तो कुमाउं के धारचूला-पिथौरागढ़ क्षेत्र में लेकिन यहां से...

बिना बायोमेट्रिक के नहीं मिला मुफ्त राशन, अक्टूबर से फ्री गेहूं और चावल के लिये बायोमेट्रिक अनिवार्य

उत्तराखंड के हजारों राशन कार्ड धारकों को झटका, बंद होने जा रहा है मुफ्त राशनउत्तराखण्ड के राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर...

मुजफ्फरनगर कांड के 29वीं बरसी आज, शहीदों को याद कर रहा है उत्तराखंड

आज 2 अक्टूबर को उत्तराखंड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद कर रहा है मगर अपने शहीदों...

आपदा प्रबंधन पर होगा उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार, आपदा के मद्देनजर बनाया जाएगा विकास का मॉडल

नई दिल्ली में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रबंधन पर विचार-मंथन के लिए नवंबर में...

देहरादून से टिहरी झील तक बनेगी सुरंग, महज एक घंटे में पहुंच जाएंगे टिहरी झील

सब कुछ ठीक रहा तो देहरादून से टिहरी झील तक महज एक घंटे के भीतर पहुंचा जा सकेगा। इसके लिये देहरादून के रानीपोखरी से...

विदेश दौरे से देहरादून लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी, सीएम का हुआ भव्य स्वागत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने चार दिवसीय विदेश दौरे से लौटकर आज देहरादून पहुंच गये हैं। इस दौरान देहरादून के बन्नू स्कूल...

उत्तराखंड में बनेगी लिथियम बैटरी, होगा 2 हजार करोड़ का निवेश

उत्तराखंड में आने वाले समय में लिथियम बैटरी का उत्पादन होगा। इसके लिए ब्रिटेन की आगर टेक्नोलॉजी कंपनी राज्य में 2000 करोड़ का निवेश...

लच्छीवाला में दर्जनों बंदरों की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी

हरिद्वार रोड पर मणीमाई मंदिर के समीप जंगल में 15 बंदरों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। जबकि, एक बंदर सड़क किनारे...