Home उत्तराखंड उत्तरकाशी उत्तराखण्ड में ताउते का असर, बदला मौसम का मिजाज, 8 जिलों में...

उत्तराखण्ड में ताउते का असर, बदला मौसम का मिजाज, 8 जिलों में रेड अलर्ट

देहरदूनः उत्तराखण्ड में मौसम विभाग द्वारा आज और कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि 18 मई से राज्य का मौसम करवट ले चुका है लेकिन 19 और 20 मई को भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुये मौसम विभाग ने राज्य में तीन दिन का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई इलाकों में आज सुबह से बारिश शुरू भी हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों ने इसे दक्षिण-पश्चिम के ताउते तुफान का आंशिक असर बताया है।

मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 मई को राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। विभाग ने इसके लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम का यह मिजाज 20 मई तक बना रहेगा। मौसम के मद्देनजर जारी चेतावनी को देखते हुए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में बीते एक पखवाड़े से अतिवृष्टि का क्रम बना हुआ है। बीते सप्ताह टिहरी जिले में बादल फटने की चार घटनाएं हो चुकी हैं। जबकि उत्तरकाशी और चमोली के साथ ही नैनीताल जिले में भी अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक से 12 मई के बीच प्रदेश में 35.4 मिमी बारिश हो चुकी है। जो कि सामान्य से दोगुनी है।

सामान्य तौर पर इस अवधि में 17.1 मिमी तक बारिश होती है। बीते मंगलवार से ही राज्य में मौसम बदलने के आसार बनने लगे थे। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में 19 और 20 मई को भारी बारिश की आशंका है। कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने के साथ मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह ताउते तूफान का आशिंक असर है। इसके कारण कई स्थानों पर सघन बादल विकसित हो रहे हैं।

मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनजर राज्य आपदा प्राधिकरण ने संबंधित एजेंसीज को भी पूरी तरह सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दे दिए हैं। बता दें कि भारत की पश्चिमी सीमा की तरफ समुद्र में आए चक्रवाती तूफान टाउते के असर के तौर पर देश के कई राज्यों में भारी बारिश, आंधी या तूफान के हालात बने हुए हैं। महाराष्ट्र और गुजरात में इस तूफान के चलते हुई भारी तबाही के बाद मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है। साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भी इसी तरह का अलर्ट जारी किया है। वहीं पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 मई के बाद मौसम सामान्य होने लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

42 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, 90 साल के बुजुर्ग को हुई उम्रकैद की सजा

कहा जाता है कि जस्टिस डिलेड इज जस्टिस डिनाइड यानी देर से मिला न्याय न्याय नहीं कहलाता। लेकिन साथ में ये भी कहा जाता...

सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, खुद को गोली मारकर आत्महत्या की खबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है उन्होंने...

पर्यटकों के लिये खुल गई विश्व धरोहर फूलों की घाटी,आज से कर सकते हैं घाटी का दीदार

विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। घाटी के पैदल रास्ते पर दो जगह पर भारी हिमखंड...

नदियों के अतिक्रमण पर आज से होगी कार्यवाई, राज्य की 25 नदियां से हटेंगे अवैध कब्जे

मजारों, शहरी अतिक्रमण के बाद आज से धामी सरकार का बुलडोजर नदियों के किनारे बने अवैध निर्माणों पर गरजने वाला है। इसके लिये सभी...

जेठ के महीने में भादो जैसे हालात, उफान पर उत्तराखंड नदियां, सूखी नदियां में बाढ़ जैसे हालात

मानसून आने में अभी वक्त है। लेकिन, बीते सोमवार से हो रही बारिश का सिलसिला किसी मानसून से कम नहीं है। बेमौसम हो रही...

धामी कैबिनेट में लिये गये बड़े फैसले, क्या-क्या फैसले लिये यहां पढ़िए

उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग) (पंचायत राज और स्थानीय निकाय) (नियुक्ति और सेवा की शर्तें) (संशोधन) नियमावली - 2023 के संबंध में केबिनेट...

हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा, 41 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, एक मासूम समेत दो की मौत

हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई।...

जमरानी बांध की लागत बढ़ी, उत्तराखंड ने केंद्र से इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आग्रह किया

हल्द्वानी शहर के बाहरी इलाके में स्थित परियोजना को अगले महीने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों द्वारा मंजूरी मिलने की उम्मीद है; हालांकि,...

सीएम धामी के पुराने सहयोगी रहे नंदन सिंह बिष्ट का निधन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुराने सहयोगी रहे नंदन सिंह बिष्ट का मंगलवार को निधन हो गया। सीएम धामी ने उनके निधन पर शोक...

मई के महीने में लू लापता, आधी-तूफान ओले और बारिश ने कराया सर्दी का एहसास

कहीं तेज बारिश, कहीं जोरदार ओलावृष्टि, कहीं तूफान तो कहीं बर्फबारी... उत्तराखंड में मौसम ने ऐसी करवट ली कि मई के महीने में सर्दी...