उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में आज हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग ने आज बुलाई प्रेसकॉन्फ्रेंस
उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता लागू करने का फैसला ले सकता है। उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है। निर्वाचन आयोग के प्रमुख सुशील चंद्रा शाम 3.30 बजे प्रेसवार्ता करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुशील चंद्रा आज पांचो राज्यों का चुनावी कार्यक्रम जारी करेंगे। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग कुछ नए नियम भी लागू कर सकता है। इसके तहत चुनावी रैलियों, मतदान केंद्रों से लेकर भीड़ प्रबंधन पर कुछ प्रतिबंध लागू हो सकते हैं।