Friday, September 20, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में खुलेगा विश्वस्तरीय कैंसर संस्थान, रतन टाटा ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को दी जानकारी

उत्तराखंड के लोगों को अब अपने प्रदेश में ही विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस कैंसर इंस्टीटयूट का लाभ मिलेगा…उत्तराखंड में टाटा समूह के माध्यम से विश्व स्तरीय कैंसर संस्थान खोला जाएगा। टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चिट्ठी लिखकर संस्थान खोलने की जानकारी दी है। जिसके बाद अब जल्द ही प्रदेश में टाटा कैंसर संस्थान को स्थापित करने के लिए काम शुरू हो जाएगा। राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों की दी…जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले साल जब वे कैंसर का इलाज कराने के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे। तब यही विचार उनके मन में आते थे कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें जिस तरह का इलाज मिल रहा है, वैसा ही इलाज उत्तराखंड के लोगों को भी मिलना चाहिए।

जिसके बाद उन्होंने कैंसर चिकित्सा में सस्ती, प्रमाणिक और विश्व स्तरीय उपचार की सुविधा देने वाले कैंसर इंस्टीट्यूट संस्थान व टाटा ट्रस्ट से संपर्क कर उत्तराखंड में कैंसर संस्थान खोलने का आग्रह किया। प्रदेश सरकार ने जून 2017 में टाटा ट्रस्ट के साथ कैंसर संस्थान के लिए एमओयू भी साइन किया था। अब टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखकर कैंसर संस्थान खोलने की जानकारी दी है। प्रदेश में इस संस्थान के स्थापित होने से कैंसर से जूझ रहे मरीजों को बेहतर जांच, उपचार और ऑपरेशन आदि की सुविधा मिलेगी। साथ ही आस-पास के शहरों में भी कैंसर का उच्चस्तरीय अस्पताल न होने के कारण, वहां के कैंसर मरीजों को भी खासी राहत मिलेगी। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रतन टाटा का आभार जताते हुए कहा कि टाटा समूह ने कैंसर संस्थान के रूप में उत्तराखंड को एक बड़ा तोहफा भेंट किया है। उन्होंने ये भी कहा कि वो विश्वास दिलाते है कि उत्तराखंड के अंदर एक विश्वस्तरीय कैंसर संस्थान खोलने की दिशा में कार्यरत है…आगे जो भी प्रगति होगी उससे वो लोगों को अवगत कराते रहेंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *