पुलिस कर्मियों के आंखों में लगा दिया झंडु बाम, बिहार पुलिस आंख मलती रह गई और फरार हो गये तीन कैदी
वैसे तो झंडु बाम को पीड़ा हारी बाम कहा जाता है लेकिन इसी झुंडु बाम ने बिहार पुलिस की पीड़ा बढ़ा दी है। जी हां झंडु बाम का इस्तेमाल कर तीन कैदी बिहार पुलिस की कस्टडी से रफूचक्कर हो गये। और पीछे पुलिस आंखे मलती रह गई। इन तीनों कैदियों को फुलवारीशरीफ जेल से पेशी के लिये सिविल कोर्ट ले जाया जा रहा था। पुलिस वाहन में 43 कैदी भरे थे और सभी की पेशी होनी थी। वाहन में इनकी सुरक्षा में पांच हथियारबंद पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। मगर
कोर्ट से कुछ दूर पहले बीएन कॉलेज के पास सड़क पर जाम लग गया। यहां एक ई-रिक्शा और बाइक वाले के बीच विवाद चल रहा था, जिससे जाम लगा और कैदियों का वाहन भी जाम में फंस गया। इसी बीच दो पुलिसकर्मी जाम हटाने के लिये बाहर निकले। इस मौके का फायदा उठाकर वैन में मौजूद तीन कैदियों ने अपनी जेब से बाम निकाला और वैन में बचे तीनों पुलिस कर्मियों की आंखों में बाम लगा दिया। आखों में बाम लगने से तीनों पुलिसकर्मी जलन के मारे तड़पने लगे और इसका फायदा उठाकर तीन कैदी वहां से फरार हो गये। फरार होने वाले कैदियों में नीरज चौधरी, सोनू शर्मा और सोनू कुमार शामिल है इन तीनों की आर्म्स एक्ट के तहत गिफ्तारी हुई थी और कोर्ट में पेशी होनी थी। कैदियों द्वारा झंडु बाम का इस्तेमाल कर पुलिस कस्टडी से भागने का ये अपने आप में पहला मामला है। लिहाजा बिहार पुलिस ने इस मामले पर जांच बिठा दी है, इस बात की तहकीकात की जा रही है कि आखिर कैदियों के पास बाम कहां से आया। साथ ही फरार चल रहे कैदियों की खोजबीन भी शुरू कर दी गई है।