तू दुनिया के लिये किंग कोहली है मेरे लिये तो चीकू ही रहेगा, विराट कोहली को युवराज सिंह का भावनात्मक पत्र
भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भावनात्मक पत्र लिखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। युवराज ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये कोहली को याद कर लिखा कि दिल्ली के नन्हे-मुन्नों की ओर से मैं इस विशेष जूते को विराट को समर्पित करना चाहता हूं, कप्तान के रूप में विराट के करियर का जश्न मना रहा हूं, जिसने पूरी दुनिया में लाखों प्रशंसकों को मुस्कान दी है। मुझे आशा है कि विराट जैसे हैं वैसे ही रहें, जैसा खेलते हैं वैसा ही खेलें और देश को गौरवान्वित करते रहें! युवराज सिंह ने लेटर में लिखा कि मैंने तुम्हें क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में आगे बढ़ते हुए देखा है। उस छोटे से बच्चे से जो भारत के दिगज क्रिकेटरो के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चलना चाहता था, अब खुद नई पीढ़ी का एक महान क्रिकेटर है। तुम्हारा फिल्ड में अनुशासन, जूनून और खेल के लिए जो समर्पण था वो हर एक बच्चे को प्रेरणा देता था कि सपना देखो कि एक दिन तुम ब्लू जर्सी पहनोगे। तुमने अपने क्रिकेट का स्तर हर साल ऊचा उठाया है और पहले ही बहुत कुछ हासिल कर लिया है। मैं तुम्हारी प्रगति की कामना करता हू। मैं बहुत खुश हंू कि मैने तुम्हारे साथ अपना रिश्ता निभाया एक टीममेट के जैसे और उससे भी ज्यादा एक दोस्त के रूप में, रन चुराना, लोगों की टांग खींचना, खाना चुराना, पंजाबी गानों में झूमना, और कप जीतना हमने सब साथ किया है। मेरे लिए तू हमेशा चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। तुम अपने अंदर की जूनून की आग कभी बुझने मत देना तू सुपरस्टार है और यह गोल्डन शूज तुम्हारे लिए, हमेशा देश को गौरवांवित करते रहो।
जिसके बाद विराट कोहली ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये उन्हें धन्यवाद कहा और लिखा कि युवी पा इस प्यारे इशारे के लिए धन्यवाद। कैंसर से आपकी वापसी हमेशा क्रिकेट ही नहीं जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए एक प्रेरणा होगी। आप हमेशा उदार रहे हैं और अपने आस-पास के लोगों की देखभाल करते हैं। मैं आपके लिये खुशियों की कामना करता हूं, भगवान भला करे /रब राखा।