यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, 2 करोड़ की रंगदारी का मिला लेटर
मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरा पत्र मिला है। गैंग ने सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए कहा है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मार देंगे। ये धमकी भरा पत्र सीधे सौरभ जोशी के घर पहुंचा और उन्हें महज पांच दिनों के भीतर रकम देने का अल्टीमेटम दिया गया है।
इसके बाद सौरभ जोशी ने पुलिस से संपर्क किया और एक तहरीर दी है, जिसमें उसने गैंग के सदस्यों द्वारा दी गई धमकियों का खुलासा किया। पत्र में ये स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अगर सौरभ ने रकम नहीं दी या पुलिस में शिकायत की, तो उसके परिवार के किसी एक सदस्य को निशाना बनाया जाएगा। पत्र में ये भी लिखा है कि “हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे, और एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है।“
पत्र लिखने वाले ने खुद को करन बिश्नोई बताते हुए, लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है।
गैंग की इस धमकी से सौरभ और उनके परिवार में खौफ का माहौल है, और सौरभ ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।