यूथ कांग्रेस का कल देहरादून के शक्ति प्रदर्शन, सचिवालय घेराव पर निकलने की तैयारी
नशा नहीं रोजगार दो के नारे के साथ कल देहरादून में यूथ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। यूथ कांग्रेस के युवा कल सचिवालय घेराव पर निकल रहे हैं जिसमें यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे। हालाकि अभी तक प्रशासन ने यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम को हरी झंडी नहीं दी है। यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का कहना है कि प्रशासन अपना काम करेगा और हम अपना काम करेंगे। कहा कि राज्य में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है, इसके लिये सबसे बड़ी जिम्मेदार सरकार है। राज्य सरकार लोकतंत्र की बात करती है मगर राज्य में एक के बाद एक चुनाव स्थगित होते जा रहे हैं।