यूथ कांग्रेस की देहरादून में विशाल रैली, सचिवालय कूच पर निकले
नशा नहीं रोजगार दो के नारे के साथ आज देहरादून में यूथ कांग्रेस ने सचिवालय कूच किया। इससे पहले रेंजर्स ग्रांउड में युवा कांग्रेसियों की भारी भीड़ जुटी। हालांकि ये कार्यक्रम यूथ कांग्रेस का था मगर इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत से लेकर प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, तमाम कांग्रेसी विधायक और वरिष्ठ नेता तक मंच पर नजर आये। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने सचिवालय कूच कार्यक्र की अगुवाई की।