पानी की टंकी पर चढ़े युवा, सीएम धामी से मांगा मिलने का समय
भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर आज बेरोजगार युवा देहरादून में जल संस्थान की टंकी पर चढ़ गये। जैसे ही इस बात की खबर पुलिस प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और युवाओं को नीचे उतरने की अपील करता रहा मगर युवा टंकी के उपर डटे रहे। टंकी पर चढ़े दोनों युवा उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पदाधिकारी हैं। जिसमें से एक बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह हैं और दूसरे कुमाउं मंडल संयोजक भूपेन्द्र कोरंगा। आपको बता दें कि धरना स्थल एकता विहार में बीते 9 दिनों से तीन युवा पहले से आमरण अनशन पर बैठे हैं इस बीच युवाओं ने एक और आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की है। खबर दिये जाने तक युवा टंकी पर डटे हुये हैं।