देवभूमि में किसकी किस्मत लिखेगा युवा वोटर, 41 लाख से अधिक है युवा मतदाताओं की संख्या
देहरादून- कल होने वाले मतदान में राज्य के 81,72,173 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि इसमें आधी से अधिक संख्या युवा वोटरों की है। राज्य में युवा वोटरों की कुल संख्या 41,44,427 है। जिसमें 18 से 39 वर्ष के युवा शामिल हैं। पहली दफा वोट करने वालों युवा मतदाताओं की संख्या में भी अच्छी खासी है। ऐसे युवाओं की संख्या डेढ़ लाख से उपर है। पहली बार लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने वाले राज्य के 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1,65,338 है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प है कि इस बार देवभूमि के युवा किस राजनीतिक दल को अपना आर्शीवाद देते हैं। उत्तराखण्ड में युवाओं के वोट बैंक को देखते हुये इस बार भाजपा, कांग्रेस, आप, यूकेडी जैसे राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र में युवाओं के मुद्दे छाये रहे। बेरोजगारी का मुद्दा भी इस चुनाव में जोर-शोर से उठा है।
जानिए उत्तराखण्ड में युवा वोटरों का आंकड़ा
आयुवर्ग संख्या
18-19 – 165338
20-29 – 1751706
30-39 – 2227383
40-49 – 1609206
50-59 – 1129596
60-69 – 730030
70-79 – 400293
80 प्लस – 158621
कुल – 8172173