उत्तराखंड में भीषण गर्मी में ने लोगों का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। लेकिन गर्मी के इस महीने में अब कुछ राहत देने वाली बात सामने आयी है। मौसम विभाग के अनुसार आज शाम से उत्तराखंड के कई इलाकों में राहत मिलने के आसार हैं। बुधवार यानि आज पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है। जिससे मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से भी कुछ राहत मिलने के आसार हैं। आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ तेज बौछारें पडऩे की आशंका है। जबकि, मैदानी इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। उसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी है और मैदानी इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।