Monday, April 28, 2025
उत्तराखंड

तुम मेरी सीता मैं तुम्हारा राम, हमारी प्रेम कहानी रामायण जैसी… महाठग सुकेश का एक और खत

महाठग सुकेश ने दिवाली पर लिखा जैकलीन को खत… जेल को बताया लंका, खुद को बताया राम, जैकलीन को सीता और दोनों की प्रेम कहानी को दिया रामायण का नाम…
जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर अपनी प्रेमिका जैकलीन फर्नांडिस को प्रेमपत्र लिखा है। दिवाली के मौके पर लिखे इस खत में उसने अपनी प्रेम कहानी की तुलना भगवान राम और सीता से की है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन को दिवाली की बधाई देते हुए अपनी लव स्टोरी को रामायण की तरह बताया है। लेटर में सुकेश ने जैकलीन से अपने जेल से जल्द रिहा होने और एक्ट्रेस से मिलने का वादा भी किया है।
खबरों की मानें तो सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को लिखे लेटर में कहा है- ’बेबी हमारी लव स्टोरी महान रामायण से कुछ भी कम नहीं है, क्योंकि जैसे मेरे भगवान राम अपनी सीता के साथ वनवास से लौटे थे, मैं भी अपनी सीता, जैकलीन के लिए इस छोटे से वनवास से वापस आ रहा हूं ताकि वो फिर से उन्हें वापस पा सकें और कोई भी रावण ऐसा होने से नहीं रोक सकता.’
सुकेश ने लेटर में आगे लिखा- ’भगवान राम का सारा आशीर्वाद मेरे साथ है और तुम्हारे लिए मेरा प्यार, अब हमारा समय है बेबी. क्योंकि अब मेरी घर वापसी का समय लगभग आ गया है, मैं बस एक साथ रहने और अगले साल रोशनी के इस खूबसूरत त्योहार को एक साथ मनाने का इंतजार नहीं कर सकता. यहां लंका में तुम्हारे बिना ये मेरी आखिरी दिवाली होगी।
’दुनिया सोच सकती है कि मैं पागल हूं लेकिन दुनिया को क्या पता कि हमारे बीच क्या है.’ बता दें कि इससे पहले सुकेश ने जैकलीन के म्यूजिक वीडियो ’स्टॉर्मराइडर’ को सपोर्ट करने वाले फैंस के लिए 25 महिंद्रा थार रॉक्स और 200 आईफोन 16 प्रो देने की अनाउंसमेंट किया था। इस खत में उसने फैंस को गाड़ी और फोन देने की समय सीमा 25 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *