Thursday, April 25, 2024
film industry

योगी आदित्यनाथ की टनकपुर में रैली, बोले पिछली बार खटीमा नहीं आ पाया अगर आया होता तो नतीजा कुछ और होता

टनकपुर- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चम्पावत उप चुनाव के लिये सीएम पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में रैली की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खुद सीएम चम्पावत से प्रत्याशी हैं यह चंपावत का सौभाग्य है। लोग भारी मतों से सीएम धामी को चुनाव में जीत दिलानी होगी। उत्तराखण्ड को विकास की लड़ाई के लिये तैयार होना चाहिए। उत्तराखण्ड में विकास की अनंत संभावनाएं हैं और इस उंचाइयों को छूने का काम भाजपा की सरकार करेगी। उत्तराखण्ड के पास सब कुछ है बस नेतृत्व चाहिए था वह भी सीएम पुष्कर सिंह धामी के रूप में मिल चुका है। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड की जनता के दिलों में जगह बना लिया है। सीएम योगी आदित्य ने कहा कि अगर उत्तराखण्ड आगे बढ़ेगा तो इसका पूरा श्रेय चंपावत को जाता है। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दूर दृष्टि दिखाकर अपनी सीट छोड़ी गई। योगी ने कहा टनकपुर-बनबसा की कुल आबादी 25 हजार है और आज की रैली में उससे ज्यादा लोग यहां पहुंचे हैं। कहा कि मैं पिछली बार खटीमा नहीं आ पाया था अगर आ जाता तो नतीजा कुछ और होता। सीएम योगी ने कहा कि बाबा गोरखनाथ जी का अनुयायी हूं जल्द ही उनके दर्शन का भी सौभाग्य मिलेगा। कहा कि उत्तराखण्ड में सड़क, रोप-वे बन रहे हैं। कहा धामी लखनऊ आये थे, बोले मैंने लखनऊ से की है मैंने कहा मैने भी उत्तराखण्ड में पढ़ाई की है। परिसंपत्ति के तमाम विवादों को हमने खत्म किया। यूपी उत्तराखण्ड मिलकर विकास की राह पर चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *