Friday, April 26, 2024
char dhamउत्तरकाशीउत्तराखंडचमोलीराज्यरुद्रप्रयाग

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, चारधाम रूट पर आज ओलावृष्टि की चेतावनी

उत्तराखंड में सोमवार की शाम से मौसम बदलने के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसलिए यात्रियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में आज सुबह से हल्‍के बादल छाए हुए हैं। धूप की रोशनी बादलों के पीछे छिप जाने के कारण ही गर्मी से थोड़ा राहत मिली हुई है। वहीं कोटद्वार में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं और ऋषिकेश में सुबह मूसलाधार बारिश हुई । प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में मंगलवार को बिजली चमकने, बादल गर्जने, ओलावृष्टि,तीव्र बौछारें पडऩे के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *