Thursday, April 25, 2024
राष्ट्रीय

यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार! यशवंत सिन्हा ने खुद ट्वीट कर दिया इशारा

दिल्ली- राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नाम पर सहमति बन सकती है। यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर इशारों में रजामंदी भी जता दी है। आपको बता दें कि आज दोपहर में विपक्षी दल राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले ममता बनर्जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने स्पष्ट इशारा दे दिया है।

उन्होंने लिखा, टीएमसी में मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा मिली, उसके लिए मैं ममता जी का आभारी हूं। अब समय आ गया है जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से अलग विपक्षी एकता के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि वह इस कदम को स्वीकार करेंगी। इस तरह से यशवंत सिन्हा ने टीएमसी छोड़ने का संकेत देते हुए राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनने की तरफ इशारा कर दिया है। सिन्हा के नाम पर अगर आम राय बनती है तो विपक्ष के लिए यह राहत की बात हो सकती है। इससे पहले राष्ट्रपति पद के लिए तीन संभावित उम्मीदवार खुद ही चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। 18 जुलाई को चुनाव होना है। नाम तय करने को लेकर आज दोपहर दिल्ली में फिर से बैठक होने वाली है। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के इनकार के बाद सोमवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी ने भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। बीजेपी के खिलाफ गठजोड़ को और मजबूत करने की उम्मीद के साथ पवार आज 17 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *