Thursday, April 25, 2024
फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री

यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं की मदद के लिए आगे आईं यामी गौतम, एनजीओ से मिलाया हाथ

अभिनेत्री यामी गौतम ने मंगलवार को अपने इंस्ट्राग्राम के जरिये घोषणा की है कि वे दो गैर सरकारी संगठनों – मजलिस और परी (पीपल अगेंस्ट रेप इन इंडिया) के साथ जुड़ गई हैं। ये दोनों संस्थान देशभर की यौन उत्पीड़ित महिलाओं की जिंदगी को पहले की तरह बनाने का काम करती है। यामी कहती है कि आज मैं बड़े गर्व के साथ बताना चाहती हूं कि मैंने दो गैर सरकारी संगठनों के साथ हाथ मिलाया है, जो लगातार यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के पुनर्वास की दिशा में सहयोग कर रहे हैं और काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह अपनी क्षमता के मुताबिक योगदान देंगी।
छोटे परदे से लेकर बॉलीवुड में अपनी जगह कायम करने वाली यामी गौतम अक्सर अपनी छोटी मोटी एक्टिविटी के लिए चर्चित रहती है। उनका मानना है कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे आज भी है और इन मुद्दों पर काम करने की आवश्यकता है। वो चाहती है कि आने वाले समय में वह सभी क्षेत्रों की महिलाओं की सुरक्षा और समर्थन के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने में सहयोग देंगी। हालांकि यामी गौतम ने अभी एनजीओ के साथ मिलकर शुरुआत ही की है लेकिन यामी दोनों एनजीओ के साथ मिलकर बेहतरीन काम करने की इक्छा जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *