पहलवान विनेश फोगाट ने किया संन्यास का एलान, एक्स पर मां के नाम लिखी भावुक पोस्ट
ओलंपिक में ओवर वेट के चलते फाइनल से बाहर हुई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी है। देश उनके ओलंपिक सफर के खत्म होने के गम से अभी उबरा भी नहीं था कि विनेश ने सबको एक और झटका दे दिया। उन्होंने सबको चौंकाते हुये कुश्ती को ही अलविदा कह दिया है।
विनेश ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के नाम एक भावुक पोस्ट लिखते हुये कहा कि – मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत दोनों टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत अब नहीं रही।
जैसे ही विनेश का ये फैसला भारत के लोगों को पता चला सभी का दिल टूट गया। विनेश के परिजनों ने उनसे अपील की है कि वो संन्यास न लें बल्कि आगे की तैयारी पर फोकस करें।
इधर भलेही विनेश का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया हो मगर अभी भी एक उम्मीद है कि उन्हें सिलवर मेडल मिल जाए। इसके लिये विनेश ने सीएएस को पत्र खिला है, जिस पर सुनवाई चल रही है। आज दोपहर तक सीएएस इस मामले में कोई फैसला ले सकता है।