Friday, January 17, 2025
राष्ट्रीय

दुनिया की सबसे सेफ कार, उसमें भी नहीं बची जान, वोल्वो के सेफ्टी फीचर्स पर खड़े हुये सवाल

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुये भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हैरान करने वाली बात ये है कि इस हादसे में मरने वाले सभी छह लोग दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माने जाने वाली वोल्वो में सवार थे। इस परिवार ने ये कार महज दो माह पूर्व ही खरीदी थी।
इस हादसे के बाद लोग वोल्वो के सेफ्टी फीचर्स पर सवाल खड़े करने लगे हैं।
सुरक्षा का दावा करने वाली ये गाड़ियां कितनी सुरक्षित हैं? लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या वाकई कारों के सेफ्टी फीचर्स लोगों की जान बचा सकते हैं?
वोल्वो की गाड़ियों को दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है.
यहां तक कि वोल्वो एक्स सी 90 को कार सेफ्टी में गोल्ड स्टैंडर्ड माना जाता है। बेंगलुरु सड़क हादसे में वोल्वो की इसी गाड़ी के ऊपर एक कंटेनर ट्रक गिर गया, जिससे ये कार पूरी तरह से क्रैश हो गई।
हालांकि किसी भी कार के लिए एक एल्युमिनियम लोडेड कंटेनर को झेल पाना काफी मुश्किल है। इस हादसे में भी कंटेनर कार के उपर आकर गिरा है।
लेकिन बात जब सेफ्टी की हो तो हादसों तो किसी भी तरह हो सकते हैं।
बेंगलुरु सड़क हादसे के बाद ये बात भी सामने आ रही है कि इन सेफ कारों को चलाने के लिए देश में सुरक्षित सड़कों का होना भी बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *