10 दिन में पहली बार नजर आये सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूर, परिजनों ने ने राहत की सांस
सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की मशक्कत अभी जारी है। इस बीच सुरंग में फंसे मजदूरों की पहली तस्वीरें सामने आई हैं। सामने आई तस्वीरों में सुरंग में फंसे मजदूर सेफ्टी हेलमेट लगाए हुए नजर आ रहे हैं। सुरंग में फंसे इन 41 मजदूरों को पहली बार गर्म खाना भी भेजा गया है।
एक कैमरे को सुरंग के अंदर भेजा गया, कैमरे की इस फुटेज में फंसे सभी मजदूर एक साथ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मजदूरों से वॉकी-टॉकी पर बात भी की। 41 मजदूर बीते 9 दिनों से सुरंग में फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम अभी तक इन्हें निकाल नहीं पाई है। मलबा ज्यादा होने और ऊपर से मिट्टी धंसने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही हैं। इस बीच 6 इंच की नई पाइपलाइन से पहली बार इन मजदूरों तक सॉलिड फूड पहुंचाने में कामयाबी मिली है। टनल के अंदर फंसे हुए मजदूरों को सिलेंड्रिकल बोतलों में केले, सेब, खिचड़ी और दलिया भेजा जा रहा है। अब टनल के उपरी हिस्से से वर्टिकल लाइन में खुदाई की जानी है।