Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

रिस्पना-बिंदाल में एलिवेटेड रोड का काम शुरू, मकानों पर निशान लगने शुरू

ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए दो एलिवेटेड फोरलेन सड़कों का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके लिए रिस्पना पुल और कारगी चौक के आसपास के मकानों पर निशान लगाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के ढाई हजार से अधिक मकान प्रभावित होंगे।
देहरादून शहर में ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए रिस्पना और बिंदाल नदी पर दो एलिवेटेड फोरलेन सड़कों का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इन एलिवेटेड फोरलेन सड़कों की लागत 6100 करोड़ रुपए तय की गई है। जिसमें से रिस्पना नदी प्रोजेक्ट की कॉस्ट 2100 करोड़ रुपए और बिंदाल नदी लागत 4000 करोड़ रुपए रखी गई है। बिंदाल नदी पर बनने वाला फ्लाईओवर कारगी चौक से शुरू होकर मैक्स हॉस्पिटल तक 15 किलोमीटर लंबा होगा। वहीं, रिस्पना नदी पर बनने वाली एलिवेटेड सड़क विधानसभा के निकट रिस्पना पुल से शुरू होकर आईटी पार्क नागल ब्रिज तक 11 किलोमीटर तक बनाई जाएगी। इन परियोजना की जद में आने वाली जगहों और मकानों पर लाल निशान लगना शुरू हो गया है। जल्द ही इस क्षेत्र की तमाम रजिस्ट्रियों को भी सीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *