महिलाओं ने विधायक जी मांगा पानी, विधायक ने थमा दिये नारे
जी हां सुनने में अटपटा है मगर है हकीकत। देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी की जनसभा में कुछ ऐसा ही हुआ है। पानी की किल्लत से जूझ रही स्थानीय महिलाओं ने जब विधायक जी से गांव में पेयजल आपूर्ति की मांग उठाई तो बदले में विधायक मंच से भारत माता की जय के नारे लगवाने लगे।
ये मामला टिहरी जिले के चौरास क्षेत्र में आयोजित एक उद्घाटन समारोह का है। जैसे ही विधायक विनोद ने मंच से बोलना शुरू किया महिलाओं ने पानी की कमी को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिये। इस बीच विधायक बोलते रहे। अंत में जब महिलाओं ने उनसे भाषण के बजाए गांव में पेयजल आपूर्ति की मांग उठाई तो विधायक महिलाओं के सामने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाकर चलते बने।