Tuesday, April 23, 2024
राष्ट्रीय

संसद का शीतकालीन सत्र आज से, सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग के मुद्दे को उठायेगा विपक्ष

दिल्ली- संसद का शीतकालीन आज से शुरू हो रहा है। इससे पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। संसद का शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। सत्र में 23 दिनों में 17 बैठकें प्रस्तावित हैं। पिछले हफ़्ते सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले 16 विधेयकों की सूची जारी की थी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का ये पहला सत्र होगा। वो राज्यसभा के सभापति के रूप में अध्यक्षता करेंगे। वहीं, विपक्ष ने भी शीतकालीन सत्र के लिए सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। विपक्षी पार्टियां महंगाई, बेरोज़गारी, चीन सीमा विवाद, कॉलेजियम व्यवस्था, एमएसपी, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण, एम्स पर हाल ही में हुए साइबर हमलों जैसे मुद्दे उठा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *