देहरादून में कौन चलाएगा ई-बसों को, 2025 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट होगा समाप्त
देहरादून में 2025 में स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट समाप्त होने जा रहा है, इसके बाद शहर के तमाम काम काज विभिन्न विभागों में बंट जाएंगे। और परिवहन के जिम्मे आएगा शहर का यातायात। लेकिन खबर है कि परिवहन विभाग स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चलने वाली ई बसों का संचालन नहीं करना चाहता क्योंकि ये बसें घाटे में चल रही हैं। ऐसे में सवाल है कि सीएम ने जिन सौ ईबसों को लाने की योजना को हर झंडी दिखाई है उन्होंने कौन संचालित करेगा।
देहरादून सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल का कहना है कि ई बसें पहले से घाटे में चल रही हैं ऐसे में और 100 ई बसें आएंगी तो इनका संचालन भी घाटे का सौदा होने वाला है। हमने सरकार को पहले ही सुझाव दिया है कि सरकार ई-बसों के महंगे संचालन से पहले शहर के यातायात पर काम करे, जो सिटी बसें चल रही हैं उन्हीं पर फोकस किया जाए।