Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

कौन होगा बदरी केदार मंदिर समिति का अगला अध्यक्ष, सीएम पुष्कर सिंह धामी पर टिकी निगाहें

बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय का आज कार्यकाल समाप्त हो गया है। अध्यक्ष का तीन साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद अब सरकार को नये अध्यक्ष की ताजपोशी करनी है। और ये निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर पर लिया जाना है। ऐसे में नये अध्यक्ष को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है।
बताया ये भी जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिये भाजपा में करीब आधा दर्जन नेता दौड़ में शामिल हैं, जिनमें कुछ संघ पृष्ठभूमि के भी हैं। एक दावा वापस अजेन्द्र अजय का भी बताया जा रहा है।
भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन की मानें तो अजेन्द्र अजय दोबारा बीकेटीसी के अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं।
इधर जैसे ही ये चर्चा होने लगी कि अजेन्द्र अजय को वापस बीकेटीसी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है तो कांग्रेस ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि अजेन्द्र अजय का कार्यकाल विवादित रहा है लिहाजा ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाये जाए जो बेहतर कार्य कर पाये।
बहरहाल देखना होगा कि सरकार बीकेटीसी के अध्यक्ष पद पर वापस अजेन्द्र अजय की ताजपोशी करती ये या पार्टी के किसी दूसरे नेता और चेहरे पर विश्वास जताया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *