Thursday, April 25, 2024
राष्ट्रीयस्पेशल

नीट यूजी परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ने किया कमाल, 99.99 पर्सेंटाइल के साथ बनीं टॉपर

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA द्वारा NEET UG 2022 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस बार नीट यूजी परीक्षा में पूरे देश से हरियाणा की बेटी तनिष्का ने टॉप किया है। तनिष्का ने 720 अंकों में 715 नंबर हासिल कर 99.99 पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली के आशीष बत्रा रहे। आशीष के भी 720 में से 715 नंबर मिले हैं। लेकिन एनटीए के टाई-ब्रेकर नियमों के हिसाब से तनिष्का को टॉपर घोषित किया गया है। तनिष्का हरियाणा की रहने वाली हैं। तनिष्का के पिता कृष्ण कुमार गांव मिर्जापुर के स्कूल में सरकारी अध्यापक हैं। वहीं मां सरिता यादव सीहमा सरकारी स्कूल में पीजीटी इतिहास की लेक्चरर हैं। तनिष्का ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने दादा सीआरपीएफ से रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट राम अवतार यादव और दादी रेशमी देवी को दिया है। तनिष्का ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कॉन्फिडेंस में थोड़ी कमी आई पर पेरेंट्स और टीचर्स की मदद से उन्होंने इस मुश्किल को संभाल लिया। तनिष्का शुरू से ही पढ़ने में होशियार थी। तनिष्का ने 10वीं में 96.4 प्रतिशत और बारहवीं में 98.6 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं। वहीं जेईई मेंस में भी 99.5 प्रतिशत प्राप्त किए थे। तनिष्का ने पूरे देश में अव्वल स्थान पाकर गांव और अपने घरवालों का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *