हरिद्वार भूमि घोटाले का मास्टरमाइंड कौन? रघुनाथ सिंह नेगी ने खड़े किये सवाल
नगर निगम हरिद्वार के भूमि घोटाले में भलेही सरकार ने डीएम समेत 12 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया हो मगर सवाल अभी भी कायम है कि इन अधिकारियों ने किसके कहने पर ये घोटाला किया।
जन संघर्श मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने इस मामले में कई गंभीर सवाल खड़े किये हैं। उनका कहना है कि भूमि घोटाले में षामिल अधिकारियों को तो सरकार ने सस्पेंड कर दिया मगर इस पूरे प्रकरण का एक मास्टरमाइंड है और उसके नाम का खुलासा होना चाहिए।
इस संबंध में रघुनाथ सिंह नेगी ने राज्यपाल से सीबीआई जांच कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी सवाल खड़े किये हैं कि अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हो जानी चाहिए थी लेकिन नहीं हुई है।