देहरादून मेयर प्रत्याशी के लिये भाजपा का चेहरा कौन? ये तीन नाम पैनल में शामिल
देहरादून मेयर प्रत्याशी को लेकर भाजपा में माथापच्ची जारी है। बताया जा रहा है कि महानगर बीजेपी कार्यालय में हुई रायशुमारी के बाद तीन नाम पैनल के लिये तय किये गये हैं, जिन्हें भाजपा प्रदेश संगठन को भेज दिया गया है। सूत्रों की मानें तो इनमें सिद्वार्थ अग्रवाल, पुनीत मित्तल और कुलदीप बुटोला का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि भाजपा 27 दिसंबर को मेयर प्रत्याशी का नाम घोषित कर सकती है।
कहा ये भी जा रहा है कि पैनल में मौजूद नामों के अलावा कोई पैराशूट दावेदार भी सामने आ सकता है क्योंकि भाजपा की कार्यशैली कुछ ऐसी ही रही है।
बीजेपी की ओर से निर्वतमान मेयर सुनील उनियाल गामा, पुनीत मित्तल, सिद्धार्थ अग्रवाल, धीरेंद्र पंवार, अनिल गोयल, कुलदीप बुटोला, सौरभ थपलियाल और राजकुमार पुरोहित समेत कई दावेदार हैं।