कोई देखे न देखे उपर वाला सब देख रहा है, जेब्रा कॉसिंग को इंच भर भी पार किया तो कटेगा चालान
देहरादून शहर के भीतर जेब्रा क्रासिंग से आगे वाहन खड़ा करने और रेड लाइट जंप करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाई शुरू कर दी है। ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रख रही है। इसके बाद पुलिस नियम तोड़ने वाले वाहनों स्वामियों के चालान काट रही है।
आपको बता दें कि देहरादून में हुये सड़क हादसे के बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने शहर के यातायात पर विशेष नजर रखने के आदेश दिये थे। जिसके क्रम में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई कायदे कानून का सख्ती से पालन कराने की संस्तुति की गई है।
जिसके बाद शहर के मुख्य मार्गों को पांच भागों में बांटा गया है। पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग ने 49 जंक्शनों का निरीक्षण कर यहां जेब्रा और स्टॉप लाइन को सुव्यवस्थित करने के आदेश दिये गये हैं।
ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से देहरादून पुलिस ने बीते एक साल में 2500 से अधिक चालान किये हैं। लेकिन पिछले दो दिनों में शहर के कई हिस्सों में दर्जनों वाहनों का चालन किया गया है।