Friday, September 13, 2024
उत्तराखंड

आईटी पार्क के डिवाइन अपार्टमेंट की कब बनेगी सड़क? आईबीआई भवन की चार दीवारी ने बढ़ाई मुसीबत

देहरादून के आईटी पार्क से लगे दून डिवाइन अपार्टमेंट और इसके आप-पास के लोग सरकारी सिस्टम की काहिली से खासे परेशान हैं।
नव निर्मित आरबीआई भवन की चार दीवारी न बनने से यहां से गुजरने वाली एक मात्र सड़क बदहाल है। पहले सड़क आधी टूटी थी अब ये सड़क पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिये यहां खाली पड़े एक प्लॉट से होकर गुजरना पड़ रहा है। सड़क बीच में बंद कर दी गई है और कच्ची जमीन से गुजर रहे वाहनों के लिये बरसात में चलना खतरे से खाली नहीं है।
जय भारत टीवी ने कुछ माह पूर्व इसी सड़क की बदहाली दिखाई थी। मगर लंबा वक्त गुजरने के बाद भी यहां सड़क नहीं बन पाई है।
आलम ये है कि यहां से लोग जान हथेली पर लेकर चल रहे हैं।
आरबीआई भवन की चार दीवारी का काम कब पूरा होगा कहा नहीं जा सकता। लेकिन यहां रह रहे लोगों के लिये सड़क की बदहाली के चलते मुसीबतें खड़ी हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *