देहरादून-जौलीग्रांट रोड पर क्षतिग्रस्त हुये भोपालपानी पुल को 1 माह बीतने के बाद भी ठीक नहीं किया गया है। तकरीबन 45 दिन पहले इस पुल की एप्रोच रोड गिर गई थी और पुल पर यातायात रोक दिया गया था। तब शासन से तेजी दिखाते हुये न केवल इस मामले पर जांच बिठाई बल्कि जल्द से जल्द पुल को सुचारू करने की भी बात कहीं, मगर 1 माह से अधिक का समय हो चुका है और अभी तक पुल सुचारू नहीं हो पाया है। पुल पर यातायात सुचारू होना तो दूर की बात है अभी तक ठेकेदारों ने एप्रोच रोड पर एक पत्थर तक नहीं हिलाया है। पुल आज भी बंद है ऐसे में देहरादून आने और यहां से निकलने वाले वाहनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुल बंद होने से वाहनों को जान जोखिम में डालकर नदी के रौखड़ से गुजरना पड़ रहा है।