जब कंटेनर को बहा ले गई बर्फ, उत्तराखंड एवलांच हादसे की दहला देने वाली आपबीती
माणा में बीआरओ साइट पर हुये एवलांच हादसे में रैस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। इस हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है जबकि घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस बीच हादसे में फंसे मजदूरों की आपबीती सामने आई है। जिसमें मजदूरों ने बताया कि हादसे की रात आखिर वहां क्या हुआ था।
मजदूरों का कहना है कि हादसे वाली रात पहले बर्फबारी तेज होने लगी। इसके बाद साइट से उपर मौजूद पहाड़ी पर बर्फ का दबाव बढ़ने लगा और अचानक पूरा पहाड़ खिसक गया। इससे नीचे मौजूद मजदूरों के कंटेनर तहस-तहस हो गये। एक कंटेनर को बर्फ का सैलाब बहाकर अलखनंदा नदी के तट तक ले गया। इस कंटेनर से 5 मिनट बाद निकलकर मजदूर बाहर आये और आर्मी कैंप तक पहुंचे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में 28 फरवरी को आए एवलांच के बाद 4 मजदूरों की रेस्क्यू के बाद इलाज के दौरान मौत हुई, जबकि घटना स्थल से 4 शव निकाले गए। 46 मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।