यूकेएसएस एससी भर्ती घोटाले के चलते संकट में आये राज्य के सैकड़ों चयनित अभ्यर्थी अभी भी सरकार की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं। करीब एक सप्ताह पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के चयनित अभ्यर्थियों को अहित न होने देने का आश्वासन दिया था लेकिन इसके बाद सरकार की ओर से अभी तक परीक्षाएं रद्द करने न करने के संबंध में कोई भी स्पष्ट आदेश सामने नहीं आया है। अब परेशान चयनित युवाओं ने न्याय की आस में उत्तराखण्ड के लोक देवताओं की शरण में जाना शुरू कर दिया है। इस क्रम में चयनित अभ्यर्थियों ने अल्मोड़ा के गोलू देवता मंदिर में न्याय की गुहार लगाते हुये पत्र दिया है साथ ही महासू देवता के दर पर भी न्याय के लिये युवा पहुंच रहे हैं।