महिलाओं के कपड़ों पर क्या बोले गये कैलाश विजयवर्गीय,… मैं तो ऐसी लड़कियों के साथ सेल्फी तक नहीं लेता
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेष सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के कपड़ों पर एक और विवादित बयान दिया है।
इंदौर की जनसभा में बोलते हुये उन्होंने कहा कि उन्हें छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां बिल्कुल अच्छी नहीं लगती।
छोटे कपड़े पहनने वाली महिला को पष्चिमी संस्कृति में संुदर माना जाता है, लेकिन भारत में अच्छे और पूरे कपड़े पहने महिला को ही सुंदर माना जाता है। लिहाजा वो छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों के साथ सेल्फी तक नहीं लेते।
कैलाश विजयवर्गीय महिलाओं पर टिप्पणी करने को लेकर पहले भी चर्चाओं में रहे हैं. कपड़ों को लेकर वो महिलाओं को शूपर्णखा भी कह चुके हैं।
ऐसा ही एक बयान उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का भी सुर्खियों में रहा था फटी जींस पर बोलकर उन्हें तो अपनी कुर्सी तक गवानी पड़ी थी।